नेपाल
विराटनगर। माननीय प्रांतीय प्रमुख परशुराम खापुंग ने कहा कि कला और संस्कृति से देश ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी देश की पहचान बनेगी।
चतुर्भुज आशावादी की 81वीं जयंती
विराटनगर। माननीय प्रांतीय प्रमुख परशुराम खापुंग ने कहा कि कला और संस्कृति से देश ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी देश की पहचान बनेगी।
यह वक्तव्य प्रांतीय प्रमुख खापुंग ने भानु कला केंद्र के संस्थापक अध्यक्ष चतुर्भुज आशावादी की 81वीं जयंती के अवसर पर दिए जाने वाले चतुर्भुज आशावादी स्मृति सम्मान कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए दिया।
एवरेस्ट सेकेंडरी स्कूल, विराटनगर 5 में आयोजित कार्यक्रम में पोखरा, गंडकी प्रांत के हिमालयन सांस्कृतिक परिवार को सम्मानित किया गया और परिवार ने गंडकी प्रांत की विभिन्न सांस्कृतिक झांकियां प्रस्तुत कीं।
इसी प्रकार कोशी प्रांत की विभिन्न सांस्कृतिक झांकियां भी प्रस्तुत की गयीं।
Previous article
Next article
Leave Comments
एक टिप्पणी भेजें