प्रेस यूनियन के सलाहकार पद से धमेंद्र झा का इस्तीफा - Nai Ummid

प्रेस यूनियन के सलाहकार पद से धमेंद्र झा का इस्तीफा


काठमांडू - नेपाल पत्रकार महासंघ के पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार धमेन्द्र झा ने नेपाल पत्रकार महासंघ के चुनाव में नेपाल प्रेस यूनियन द्वारा लिये गये निर्णय पर असंतोष व्यक्त किया है। झा ने सोशल मीडिया पर लिखा कि चुनाव के बारे में उनसे सलाह नहीं ली गई. झा, जो संघ के सलाहकार भी हैं, ने कहा कि सलाह न लेना, सलाह न सुनना और जहां सलाह की जरूरत नहीं हो, वहां सलाहकार बनकर बैठना व्यर्थ है. उन्होंने यह भी घोषणा की है कि उन्होंने सलाहकार पद से इस्तीफा दे दिया है.

पत्रकार महासंघ के चुनाव में प्रेसिडेंट समेत प्रेस यूनियन के अहम पद प्रेस चौटारी को सौंपे गए हैं, जो यूएमएल के करीबी हैं. उन्हें मिले पदों पर भी व्यापक असंतोष दिखा है.

झा ने सोशल मीडिया पर लिखा है- ''मेरे प्रियजनों को सूचना-''

सलाह न लेने, सलाह न माँगने और जहाँ सलाह की ज़रूरत नहीं, वहाँ सलाहकार बनकर बैठने का क्या मतलब है? बाएं आप अपने दोस्तों के साथ क्यों रहना चाहते हैं? मैं अपने दोस्तों के साथ हूं और हमेशा रहूंगा।' मुझे किसी से कोई शिकायत नहीं है. जो भी है, अपने साथ ही है।”

Previous article
Next article

Leave Comments

एक टिप्पणी भेजें

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads