चित्रकार यादव का मिथिला कला प्रदर्शनी फिनलैंड में - Nai Ummid

चित्रकार यादव का मिथिला कला प्रदर्शनी फिनलैंड में


यूरोप भ्रमण पर निकले मिथिला चित्रकार रंजू यादव की मिथिला पेंटिंग की एकल प्रदर्शनी 19 मई यानि रविवार को फिनलैंड में संपन्न हुई।

फिनलैंड की राजधानी हेलसिंकी में नॉन-रेजिडेंट नेपाली एसोसिएशन (एनएएनए) फिनलैंड द्वारा आयोजित एक दिवसीय पेंटिंग प्रदर्शनी आयोजित की गई। यूरोपीय दौरे के दौरान चित्रकार यादव की यह आखिरी मिथिला कला प्रदर्शनी थी।

प्रदर्शनी में चित्रकार यादव की 40 मिथिला पेंटिंग प्रदर्शित की गयीं। उनकी पेंटिंग्स नेपाली समाज और संस्कृति के अच्छे पहलुओं को उजागर करती हैं और बुरे पहलुओं पर प्रहार करती हैं।

चित्रकार यादव जर्मनी, डेनमार्क और फिनलैंड में अपनी मिथिला पेंटिंग का प्रदर्शन करने के लिए 6 गते बैसाख को यूरोप के 33 दिनों के लिए युरोप कला दौरे पर गयी थी । 

उनकी एकल पेंटिंग प्रदर्शनी बैसाख 8 गते जर्मनी के फ्रैंकफर्ट में नेपाली सोसायटी जर्मनी द्वारा आयोजित की गई थी। उसके बाद बर्लिन में नेपाली दूतावास में एक दिन के लिए उनकी पेंटिंग्स की प्रदर्शनी लगाई गई।

इसी प्रकार जेठ 11 एवं 12 मई को डेनमार्क की राजधानी कोपेनहेगन में दो दिवसीय एकल चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इसका आयोजन डेनमार्क में नेपाली दूतावास, नाना डेनमार्क और रेस्तरां नेपाली किचन द्वारा संयुक्त रूप से किया गया था।

Previous article
Next article

Leave Comments

एक टिप्पणी भेजें

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads