अब मधेशी मधेशवाद से स्वदेशीवाद तक की यात्रा तय करेंगे: राजेंद्र महतो - Nai Ummid

अब मधेशी मधेशवाद से स्वदेशीवाद तक की यात्रा तय करेंगे: राजेंद्र महतो


आज शनिवार 26 फरवरी 2080 को बहुराष्ट्रीय राज्य की स्थापना के लिए राष्ट्रीय मुक्ति क्रांति के आहावन पर मधेश ब्यूरो द्वारा आयोजित "व्यापक संवाद कार्यक्रम" जनकपुरधाम के चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के सभागार में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राजेंद्र महतो ने कहा कि अब मधेशी मधेशवाद से स्वदेशीवाद तक की यात्रा तय करेंगे। उन्होंने कहा, जनकपुर सदियों से सत्ता का केंद्र रहा है और रहेगा। उन्होंने कहा कि वह एक ऐसे बहुराष्ट्रीय राज्य की स्थापना के अभियान में लगे हुए हैं जिस पर 30 करोड़ नेपाली लोगों और विभिन्न राष्ट्रीयताओं के नेपाली लोगों को गर्व और सम्मान होगा। 


इसी तरह कार्यक्रम में दार्शनिक और क्रांतिकारी नेता बुद्ध शेरिंग मोक्तन ने कहा कि उदारवाद और मार्क्सवाद के कारण न केवल हमारी सभ्यता और संस्कृति बल्कि जीवन और विश्व भी संकट में है. चूंकि 21वीं सदी की वैश्विक राजनीति सभ्यता और स्थानीय राजनीति के बारे में है। नस्ल के बारे में उन्होंने कहा कि हमें इस लहर का राजनीतिक फायदा उठाने से नहीं चूकना चाहिए. कार्यक्रम में राष्ट्रीय मुक्ति क्रांति के नेता केशव झा ने कहा कि हम मधेसी हमेशा अकेले लड़ते आये हैं और शासक वर्ग ने फूट डालो और राज करो की नीति अपनाकर हमें कमजोर बना दिया है और ऐसी कहानी रची है जो हमें एकजुट नहीं होने देती है. आदिवासियों के साथ, इसलिए इस देश की सभी उत्पीड़ित जातियों और समुदायों के पास एक साथ लड़ने के अलावा कोई विकल्प नहीं है। उन्होंने कहा कि चूंकि नेपाल एक राष्ट्रीय राज्य नहीं बल्कि एक बहुराष्ट्रीय राज्य है, इसलिए राष्ट्रीय मुक्ति क्रांति सभी नेपालियों के लिए अपरिहार्य और अनिवार्य है। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री व संविधान सभा के सदस्य रामनरेश राय, राजीव झा, सी. एन थारू, सुमन सायमी, रवीन्द्र श्रेष्ठ, कमला गुरुंग, आरके तमांग, बुद्धिजीवी महारूद्र झा, डाॅ. विनोद साह, पवन मंडल, विभिन्न जिलों से आए नेता संतोष मेहता, चंद्र प्रसाद राजवंशी, दीपेंद्र चौधरी, कौशल सिंह, राम ज्ञान मंडल, दीपक यादव, रमण पांडे, विनोद साह, रामबाबू कलवार, नेजामुद्दीन समानी ने अपने विचार रखे.

Previous article
Next article

Leave Comments

एक टिप्पणी भेजें

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads