मां सरस्वती को कौन सा फुल चढाएं
हिंदू कलेंडर के अनुसार हर वर्ष माघ महीने के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को बसंत पंचमी का पर्व मनाया जाता है। इस दिन मां सरस्वती की पूजा अर्चना करने का विशेष महत्व है। धार्मिक मान्यता है कि मां सरस्वती को ज्ञान और बुद्धि की देवी माना जाता है। मां सरस्वती की पूजा करने से व्यक्ति को करियर और शिक्षा के क्षेत्र में सफलता मिलती है। ऐसे में मां सरस्वती कैसे खुश करें। उन्हें कौन सा फुल चढाकर प्रसन्न करें, आईए जानते हैं।
सरस्वती मां का प्रिय फूल
मां सरस्वती शांत एवं सौम्य मूर्ति हैं। इन्हें प्रसन्न करने के लिए सफेद अथवा पीले रंग का फूल चढ़ाएं । सफेद गुलाब, सफेद कनेर, चम्पा एवं गेंदे के फूल से मां खुश होती हैं। इससे ज्ञान एवं बौद्घिक क्षमता बढ़ती है। माता ब्रह्मचारिणी को भी यह फूल पसंद है। सरस्वती जी को पीले पुष्प अर्पित करें। गेंदा का फूल आसानी से उपलब्ध होता है। पीले फूल न हो, तो नीले फूल चढ़ाए जा सकते हैं जैसे अपराजिता । माना जाता है कि नीला फूल चढ़ाने से बच्चे बुरी संगति में नहीं पड़ेंगे । कुछ जगहों पर पलाश के फूल के बिना कला की देवी की आराधना नहीं होती ।
मां की तस्वीर पर पीले रंग के फूलों की माला भी चढ़ाएं । इस दिन विष्णुजी की तस्वीर पर भी पीले रंग के फूल अर्पित करने चाहिए। माना जाता है कि विष्णुजी को प्रसन्न करने से उनकी पत्नी मां लक्ष्मी का भी आशीर्वाद मिलता है ।
बच्चों के लिए कहा जाता है कि वे नीले रंग की स्याही और नीले रंग की कलम का इस्तेमाल करें, तो अच्छा प्रभाव होता है। सुबह उठकर बच्चों को अपनी हथेली देखने को कहें । कहते हैं देवी सरस्वती का वास हथेलियों के मध्य में होता है।
सरस्वती पूजा में पीले रंग का महत्व
बसंत की देवी मां सरस्वती को माना जाता है और उनके जन्मोत्सव के साथ ही बसंत ऋतु का स्वागत किया जाता है। खेतों में पीली सरसों के फूल प्रकृति की गोद को पीली चादर से ढक देते हैं। वहीं मां सरस्वती का प्रिय रंग भी पीतांबर माना जाता है। इसलिए उनकी पूजा में हर वस्तु पीतवर्णित हो इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए।
Leave Comments
एक टिप्पणी भेजें