मधेस कृषि विश्वविद्यालय में प्रवेश शुरू
मधेस कृषि विश्वविद्यालय में अध्ययनरत के लिए प्रथम शैक्षणिक सत्र का प्रवेश प्रारंभ हो गया है। विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डाॅ. भगवान ठाकुर के अनुसार, प्रवेश के लिए विद्यार्थी 15 नवंबर से 14 दिसंबर तक आनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
मधेस सरकार द्वारा पिछले साल 13 दिसंबर को सप्तरी के राजविराज में स्थापित किया गया विश्वविद्यालय 15 नवंबर से खुल गया। नए प्रवेश लेने वाले छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा और बीएससी एजी यानी कृषि विषय में स्नातक स्तर पर अध्ययन दिलाया जाएगा।
बता दें कि पूर्व उपप्रधान मंत्री उपेंद्र यादव, मधेश प्रदेश के अर्थमंत्री शैलेंद्र प्रसाद शाह, सामाजिक विकास मंत्री नवलकिशोर शाह और मधेश प्रदेश के मुख्यमंत्री लाल बाबू राउत ने संयुक्त रूप से 13 दिसंबर को विश्वविद्यालय का उद्घाटन किया था।
उपकुलपति डाॅ. वैजनाथ महतो के अनुसार, विज्ञान विषय से 12वीं पास छात्र ही प्रवेश के पात्र होंगे। तीन माह पूर्व तैयार किए गए पाठ्यक्रम के अनुसार विश्वविद्यालय ने विशेष रूप से महिलाओं, मधेसी, दलित, विकलांग, मुस्लिम आदि के लिए कोटा आवंटित कर प्रथम वर्ष में 50 सीटों पर नामांकन के लिए आवेदन मांगा है।
उन्होंने आगे बताया कि मधेस कृषि विश्वविद्यालय संचालन अध्यादेश 2078 के अनुसार स्थापित प्रदेष विश्वविद्यालय में कृषि, पशु चिकित्सा विज्ञान, उद्यानिकी, मत्स्य की पढाई के साथ-साथ अगले वर्ष से कृषि के आधुनिकीकरण, व्यावसायीकरण एवं यंत्रीकरण का अध्ययन कराया जायेगा।
माना जा रहा है कि विश्वविद्यालय की शैक्षणिक गतिविधियों से मधेस प्रदेश में वस्तु की उत्पादकता के साथ ही खाद्य तथा पोषणमें भी सुधार होगा। रजिस्ट्रार ठाकुर के अनुसार, इससे किसानों की आजीविका में सुधार और रोजगार बढ़ाने का उद्देश्य निहित है। इसके साथ ही यह विष्वविद्यालय विभिन्न समसामयिक मुद्दों पर शोध और किसानों एवं कृषि तकनीशियनों को प्रौद्योगिकी का प्रशिक्षण एवं प्रसार भी करेगा।
Leave Comments
एक टिप्पणी भेजें