देश
नेपाल
12 सौ लीटर अवैध मदिरा बरामद
राहुल शर्मा:
पर्सा। परवानीपुर थाना चौकी से गए टोली द्वारा चेकजाँच के क्रममें वीरगञ्ज महानगरपालिका वार्ड नम्बर 16 स्थित सड़क पर एक बस से अवैध 12 सौ लीटर मदिरा बरामद किया गया ।
जिला प्रहरी कार्यालय पर्सा के प्रहरी प्रवक्ता एवम् प्रहरी नायब उपरीक्षक ओमप्रकाश खनाल के अनुसार, पथलैया से वीरगञ्ज की ओर आते हुए सार्वजनिक यात्री वाहक बस से बरामद किया गया मदिरा को स्थानीय बुद्धिजीवी एवम् सञ्चारकर्मी की उपस्थिति में नष्ट किया गया।
Previous article
Next article
Leave Comments
एक टिप्पणी भेजें