नकली पिता और बेटी बनकर नेपाली नागरिकता बनवाने वाले दो लोग गिरफ्तार
नकली पिता और बेटी बनकर नागरिकता बनाने के आरोप में पर्सा पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। जिसमें
प्रशासन के अनुसार, भारतीय नागरिक सीता पटेल ने कविता कुमारी के नाम से जिला प्रशासन कार्यालय, पर्सा से झूठा विवरण पेश कर नेपाली नागरिकता प्रमाणपत्र लिया। वडा प्रहरी कार्यालय श्रीपुर में गए टोली ने बुधबार को सुबह 10 बजे वीरगञ्ज–13 श्रीपुर से सीता पटेल को नियन्त्रण में लिया गया। तलाशी लेने पर उनके बैग से जिला प्रशासन कार्यालय पर्सा के 070 पुस 11 गते जारी हुआ 34–01–70–10352 नम्बर का नागरिकता प्रमाणपत्र का प्रतिलिपी पाया गया।
जिल्ला प्रहरी कार्यालय पर्साके प्रवक्ता प्रहरी नायब उपरीक्षक ओम प्रकाश खनाल के अनुसार, नागरिकता में साविक बैरिया बिर्ता दा.पु. गा.वि.स. वार्ड नं. 9 के रहने वाले धुरुप प्रसाद पटेल की बेटी कविता कुमारी लिखा है। भारतीय नागरिक का झूठा पिता बन कर नागरिकता बनाने वाले आरोपी धुरुप को भी श्रीपुर से ही नियन्त्रण में लिया गया और अनुसन्धान किया जा रहा है।
Leave Comments
एक टिप्पणी भेजें