ज्ञानु पाख्रिन की हत्या के तीन आरोपी गिरफ्तार, रवि सर्राफ की तलाश जारी - Nai Ummid

ज्ञानु पाख्रिन की हत्या के तीन आरोपी गिरफ्तार, रवि सर्राफ की तलाश जारी


राहुल शर्मा:-

वीरगञ्ज 16 सावन। सर्लाही लालबन्दी नगरपालिका वार्ड नं.1 निवासी हाल में काठमाण्डु में रहनेवाले सुजन ज्ञानु पाख्रिन की हत्या और लुटपाट में संलग्न तीन आरोपी को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार लोगों में पर्सा जिला के बीरगञ्ज महानगरपालिका वार्ड नं. 7 रामटोल निवासी राम महर्जन, इसी टोल के विक्की उर्फ दिप लामा तामाङ और बारा जिला के फेटा गाउँपालिका वार्ड नं. 3 के धनन्जय रजक शामिल हैं।

जिला प्रहरी कार्यालय पर्सा के प्रवक्ता प्रहरी नायव उपरिक्षक ओम प्रकाश खनाल के अनुसार, साथ ही  लूटपाटकर धन लेकर फरार होनेवाले अन्य भारत के बिहार के पूर्वी चम्पारण जिला मोतीहारी निवासी हाल में बीरगञ्ज महानगरपालिका वार्ड नं.16 नगवा के रहनेवाले रवि सर्राफ की तलाश जारी है। वहीँ हत्या और लुटपाट में संलग्न 4 लोगों द्वारा लुटपाट के योजनाकर राहुल महर्जन के पुराने दोस्त ज्ञानु पाख्रिन को बीरगञ्ज बुलाया गया है। राहुल महर्जन के निमन्त्रण पर अपने दो दोस्तों के साथ बुधबार शाम को काठमाण्डु से बीरगन्ज आने वाले पाख्रिन और 4 आरोपी सहित 7 लोग शाम को दीप लामा तामाङ के खाली घर में रातभर बैठने के बाद गुरुवार सुबह 1:30 के समय में आरोपियों ने अपने प्लान को अन्जाम देने के लिये पाख्रिन काे सिर्फ वियर खरीदने के बहाने में रामटोल स्थित खाली स्थान पर ले जाकर लुटपाट कर हत्या कर दिया गया। आरोपियों ने पाख्रिन का गला दबाकर मार डाला और सोने की सिकरी, सोने की अंगूठी, घड़ी और नगद दस हजार रूपया लुट लिया गया। 


Previous article
Next article

Leave Comments

एक टिप्पणी भेजें

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads