देश
नेपाल
सड़क तथा नदी नाले में अतिक्रमित करने वालों के खिलाफ़ कार्रवाई
राहुल शर्मा:
वीरगञ्ज, १० साउन । वीरगञ्ज महानगरपालिका ने सड़क तथा नदी नाले में अतिक्रमित और दुर्गन्धित करने वाले के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दिया है।
वीरगञ्ज महानगरपालिका के सरसफाई शाखा प्रमुख सरफुद्दिन मिँया के अनुसार, वीरगंज महानगरपालिका के सिमा के भीतर सड़कपेटी, गली और अन्य सार्वजनिक स्थल पर निजी निर्माण सामग्री, बालुवा, गिट्टी, इट्टा, डण्डी सब अनाधिकृत रुप में रखने वालों के खिलाफ शनिवार से कारवाही अभियान पुनः शुरु किया गया। इस तरह का काम करने वालों के खिलाफ जुर्माना सहित कार्रवाई की जाएगी
Previous article
Next article
Leave Comments
एक टिप्पणी भेजें