डीयू के प्रतिष्ठित पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग की प्लेटिनम जयंती का शुभारम्भ - Nai Ummid

डीयू के प्रतिष्ठित पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग की प्लेटिनम जयंती का शुभारम्भ


रत्नेश करण:- दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रतिष्ठित पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग की प्लेटिनम जयंती का शुभारम्भ प्रो. पी. सी. जोशी, कुलपति दिल्ली विश्वविद्यालय की अध्यक्षता एवं विश्वविद्यालय के अन्य पदाधिकारी प्रो. सुमन कुंदू, प्रो. बलराम पानी, डॉ. विकास गुप्ता, डॉ. ए. के. भागी एवं प्रो. एस. ए. करीम ने देश भर से जुड़े हुए हजारों की संख्या में पुस्तकालयाध्यक्षों, शिक्षाविदों, प्रधानाचार्यों, निदेशकों, विद्यार्थियों एवं शोधार्थियों की गरिमामयी उपस्थिति में हुआ । 
कार्यक्रम के आयोजक सचिव जाने माने शिक्षाविद, प्रो. के. पी. सिंह ने कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह विभाग 1946 में स्थापित हुआ और इस विभाग ने पुस्तकालय शिक्षा के अनुसन्धान और अन्वेषण के क्षेत्र में सराहनीय भूमिका का निर्वाह किया है । उन्होंने यह भी बताया कि यह विभाग पुस्तकालय शिक्षा एवं अनुसन्धान कि गंगोत्री है जहाँ से विश्व प्रसिद्ध कुशल पुस्तकालयाध्यक्ष, शिक्षाविद और पुस्तकालय प्रसाशक, कामनवेल्थ स्कॉलर, रॉक फेलो स्कॉलर, फुल ब्राइट स्कॉलर, नेशनल टैगोर फेलो, कुलपतियों, मुख्यमंत्री एवं पद्मा श्री इत्यादियों ने यहाँ से शिक्षा अर्जित की और देश विदेश में अपने-अपने क्षेत्रों में सराहनीय भूमिका निभाई I 

इस अवसर पर माननीय कुलपति प्रो. पी. सी. जोशी ने कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए पुस्तकालय विभाग को शिक्षा का अग्रिम मंदिर द्वार बताते हुए कहा कि दिल्ली विश्वविद्यालय के पुस्तकालय विज्ञान ने अपने देश के विभिन्न शिक्षा संस्थानों के साथ-साथ विदेशों में भी अपने ज्ञान एवं तकनीक की विशिष्ठा के आधार पर अपने नाम को ज्ञान की विभिन्न शाखाओं से सम्बद्ध कर विशेष ख्याति प्राप्त की है। प्रो. पी. सी. जोशी ने विश्वविद्यालय में इस विभाग के  योगदान कि सराहना की और पुस्तकालय के योगदान को शिक्षा जगत एवं राष्ट्र के निर्माण में एक बहुमूल्य स्तम्भ बताया। प्रो. सुमन कुंदू, निर्देशक साउथ दिल्ली कैंपस, प्रो. बलराम पानी, अधिष्ठाता महाविद्यालय, प्रो. एस. ए. करीम, अधिष्ठाता, कला संकाय, प्रो. ए. के. भागी, अध्यक्ष एन.डी.टी.एफ. एवं विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. विकास गुप्ता, आदि ने विभाग की 75 वर्षों में देश और विदेश में योगदान की सराहना करते हुए विभाग के उत्तम भविष्य और देश में योगदान के लिए अपनी शुभकामनायें दी I  
इस अवसर पर सभी अतिथि एवं प्रतिभागियों ने प्रो. के. पी. सिंह की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए इन्हें पुस्तकालय विज्ञान के पंडित की उपाधि देते हुए कहा की उनका पुस्तकालय विभाग, कला संकाय, विश्वविद्यालय एवं लाइब्रेरी प्रोफेशन में अतुलनीय योगदान है।  इस कार्यक्रम में देश के सभी प्रांतों से सैकड़ों की संख्या में लोग जुड़े और कार्यक्रम की सफलता के लिए प्रो. के. पी. सिंह को बधाई और शुभकामनायें दी।
Previous article
Next article

Leave Comments

एक टिप्पणी भेजें

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads