काठमांडू में फिर से बढा कोरोना संक्रमण दर, अवस्था फिर से हो सकती है गंभीर!
पिछले 24 घंटों में काठमांडू महानगरपालिका में कोविड–19 का संक्रमण दर बढकर 20 प्रतिशत पहुंच गया है। एक हप्ता पहले ही संक्रमण दर कम था लेकिन फिर से अभी 11 प्रतिशत के रफ्तार से यह बढा है।
महानगरपालिका के अनुसार, जेठ महीने के तीसरे हप्ता में पिसिआर टेस्ट होने पर 70 प्रतिशत संक्रमण देखा गया।
निरन्तर हुए लॉकडाउन और कड़े नियम से संक्रमण दर में कमी तो हुआ था लेकिन पिछले कुछ समय से चहलपहल के कारण कोरोना संक्रमितों की संख्या फिर से बढा हैं।
बता दें कि संक्रमण दर बढा देखकर महानगर ने 32 वार्ड में 16 केन्द्र बनाकर कोरोना टेस्ट किया गया था । पहले रोजाना एक हजार 500 तक कोरोना टेस्ट हुआ करता था। लेकिन अभी महानगर ने पिसिआर टेस्ट घटा कर 150 तक कर दिया है।
जनस्वास्थ्य महाशाखा प्रमुख हरिबहादुर कुँवर ने कहा ,‘पिछले समय संक्रमण दर में निरन्तर उछाल आया है।यदि ऐसे ही सङ्क्रमितों की संख्या बढ़ती है तो अवस्था फिर से गंभीर होसकती है, इसीलिए सब कोई समय से पहले ही सावधानी से काम करें तो अच्छा रहेगा ।’
उनके अनुसार हमेशा लॉकडाउन करना भी उचित नहीं है। केन्द्र सरकार जितना जल्दी हो सके उतनी जल्दी सभी नागरिक के लिए कोरोना वैक्सीन की व्यवस्था कर दें तो उतना ही अच्छा रहेगा।
कामपा के ल्याब टेक्निसियन राधिका कुइँकेल के अनुसार, अभी कोरोना टेस्ट के लिए लोग केन्द्र तक भी नहीं आ रहे हैं लेकिन PCR से पहले वैक्सीन मांग रहे हैं। सिर्फ PCR टेस्ट ही नहीं, टेस्ट होने के साथ-साथ अगर किसी को समस्या गम्भीर हो तो एम्बुलेन्स में रख कर अस्पताल तक ले जाना और लाने की व्यवस्था तक होना चाहिए। इसके लिए जनता को पैसा नहीं देना पड़े।
उन्होंने आगे कहा इस सबके लिए कोरोना पोजिटिभ हुए लोगों के लिए एम्बुलेन्स से कामपा ने दो हप्ता पहले ही सम्झौता किया है। महानगर के 32 वार्ड में नागरिकों की सेवा की जा रहा है। कोरोना के बीमार लोग ही नहीं , अन्य दीर्घ रोग भी होने पर अगर किसी को जरुरत पड़ती है तो अस्पताल तक जाने और लाने यानि दोनों कामों के लिए कामपा ने ही निःशुल्क एम्बुलेन्स की व्यवस्था किया है। इसके लिय जरुरत पड़ने पर कोई भी 1180 हॉटलाइन नम्बर पर सम्पर्क कर सकते हैं ।
Leave Comments
एक टिप्पणी भेजें