आइये, राष्ट्र निर्माण में हाथ बटाएं
एल एण्ड एस अकेडमी बच्चों के साथ - साथ तब तक अभिभावक बने रहना चाहती है जब तक वे बच्चे अपने पांव पर खड़े न हो जाएं। इस संस्था के अध्यक्ष भोला झा गुरुजी के नेतृत्व में सन 2012 से झुग्गी झोपड़ी के बच्चों को नैतिक शिक्षा, ड्राप आउट बच्चों को विद्यालय में प्रवेश दिलाना और उन्हें देश की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। अपने संसाधनों के साथ हम इस काम के लिए समाज में उपलब्ध संसाधनों जैसे शिक्षाविद्, उद्योगपति, व्यापारी प्रशासनिक अधिकारी,राजनेता, दिल्ली नगर निगम के आयुक्तों, दिल्ली कैंटूनमेंट बोर्ड के अध्यक्ष, केंद्रीय विद्यालय के आयुक्त, इंजीनियरिंग/ मेडिकल / प्रबंधन/आई ए एस /कोचिंग संस्थानों के प्रबंधकों,दिल्ली /जेएनयू / आई पी / व संबंधित विश्वविद्यालयों के कुलपतियों आदि से भरपूर समर्थन लेने का प्रयास करेंगे। शायद हमारी एक नेक प्रयास से एक परिवार के साथ -साथ समाज व राष्ट्र का भला एवं उत्थान हो सकता है। तो आइये हम भी राष्ट्र निर्माण में अपना हाथ बटाएं।
Leave Comments
एक टिप्पणी भेजें