कोरोना काल में वरदान साबित हो रहे हैं गैर सरकारी संगठन - Nai Ummid

कोरोना काल में वरदान साबित हो रहे हैं गैर सरकारी संगठन

 


प्रेस विज्ञप्ति: 

पूरी दुनिया कोरोना महामारी के गिरफ्त में है | विशेषकर भारत ने कोरोना की  दूसरी लहर तक तकरीबन 267540 अमूल्य मानवीय संसाधनों को खोया है जिसकी पूर्ति कदापि नहीं की जा सकती है | परन्तु इससे एक सीख लेकर औरों को बचाया जा सकता है | केंद्र व संबंधित राज्य सरकारें उपलब्ध संसाधनों के साथ लोगों को अपेक्षित सहयोग दे रही है | आजकल सरकार के साथ –साथ बहुत सारे  गैर सरकारी संगठन एवं संसाधन युक्त व्यक्ति आगे आकर पीड़ित परिवारों के दुःख व उनके स्वास्थ्य लाभ के लिए अग्रसर हो रहे हैं | इस कड़ी में सार्ड एवं सी.आर.एस. के संयुक्त प्रयास से दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के 53 स्कूलों व उत्तरी दिल्ली नगर निगम के 30 स्कूलों के कोरोना प्रभावित परिवारों को सहायता राशि, सूखा राशन, कोरोना किट व बेबी फूड दिया जा रहा है | 

सार्ड एवं सी.आर. एस  ने  न केवल दिल्ली नगर निगम के विद्यालयों में कोरोना पीड़ित परिवारों की सुध ली है अपितु दिल्ली के 800 परिवारों में भी कोरोना प्रभावित परिवारों को सहायता राशि , सूखा राशन, बेबी फूड व  कोरोना किट दिया जा रहा है | यह सहायता इस विपदा की घड़ी में स्वयं नहीं आई है बल्कि सार्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री सुधीर भटनागर जी अपनी दूरगामी सोच व वर्तमान वैश्विक महामारी में लोगों के दर्द को दिल से महसूस कर व्यक्तिगत प्रयास द्वारा लाए हैं | 


दिनांक 27/05/2021 से ई रिक्शा जो कोरोना एवम् ब्लैक फंक्स से कैसे बचें की ऑडियो, उद्घोषणा,आकर्षक बैनरों एवम् मानवीय संसाधनों की सामग्रियों से युक्त है, जिसे समुदाय भवन सेक्टर 23 द्वारका से दिल्ली की आम जनता को जागरूक बनाने के लिए शुरू किया गया है | इस बेमिशाल योजना को हमारी परमादरणीय श्रीमति कमलजीत सहरावत जी (पूर्व मेयर, पूर्व नेता पक्ष व वर्तमान पाषर्द) के द्वारा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों  को सूखा राशन, कोरोना किट बाँटकर व योजना में संलग्न गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया है | श्रीमति सहरावत जी स्वमं एक सचेत समाज सेवी, शिक्षाविद, राजनेत्री  जो सदैव समाज व राष्ट्रहित में तैयार रहती हैं | इस महापर्व में श्री भोला झा गुरूजी जो श्री सुधीर भटनागर जी के व्यक्तित्व से  प्रभावित होकर समाज में पीड़ित परिवारों के लिए हमेशा खड़े रहने वाले अपनी भौतिक उपस्थिति देकर आयोजन की सफलता में चार चाँद लगाए हैं | इस प्रोजेक्ट में छुट्टी के दिन भी एस.डी.एम द्वारका श्री पी.के गुप्ता, कार्यकारी एस. डी. ऍम श्री भूप सिहं व सहायक श्री रवि कटारिया  समय पर मदद देकर हमें अभिभूत किया है| 

Previous article
Next article

Leave Comments

एक टिप्पणी भेजें

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads