रक्तदान महादान हम करते हैं संकल्प - Nai Ummid

रक्तदान महादान हम करते हैं संकल्प


रत्नेश कुमार की कलम से:-रक्तदान महादान दिल्ली के एम्स आज 3 फरवरी 2021 को अपने सभी स्टाफ एवं दिल्ली के सभी निवासियों से अपील की कि आज के दिन रक्तदान  करोना काल के समय मरीजों के लिए बल्कि अन्य नागरिकों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण पंच तत्वों में से एक है| इसके अंतर्गत एम्स के कर्मचारियों एवं सिपाहियों एवं सैनिकों ने भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया जिससे दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित इस कार्यक्रम को अंजाम दिया गया| आइटीबीपी के सैनिकों के द्वारा एवं दिल्ली सिपाहियों के द्वारा BSF,CRPF,CISF DP  के द्वारा  इस रक्तदान शिविर का आयोजन सफल बनाया गया| इसमें देश की बेटियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया| दिल्ली एम्स की लाइब्रेरी के स्टाफ ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जिसमें रजनी सिंह  डिपार्टमेंट लाइब्रेरियन  ने कहा रक्तदान कर मुझे बहुत अच्छा लगा और मैं इसे हमेशा करती रहूंगी|

हम सब के प्रयास से असाध्य रोगों के इलाज में स्वास्थ्य विभाग को एम्स को बहुत सफलता मिलती है पर्याप्त मात्रा मौजूद होती| न सिर्फ मरीजों की जिंदगी बचाई जा सकती है बल्कि यह रक्त  सैनिकों के भी बहुत काम आता है| यह यह कार्यक्रम समय समय पर सभी संस्थानों को चलाना चाहिए जिससे जन जागरूकता पहले ही और किसी भी असाध्य बीमारी की हालत में रक्त के लिए किसी भी मरीज को परेशान ना होना पड़े|


रजनी ने कहा अपने जैसे मित्रों को दान के लिए प्रेरित करूंगी और देश-दुनिया में इसके लिए प्रचार प्रसार करूंगी चाहे सोशल मीडिया से हो  संचार के विभिन्न माध्यमों के द्वारा|


Previous article
Next article

Leave Comments

एक टिप्पणी भेजें

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads