नेपाल
विश्वभर में नेपाल को छोड़कर 42 देशों में 35,916 नेपाली नागरिक कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके हैं जबकि विदेशों में 3 अक्टूबर तक कुल 39,528 नेपाल कोरोना संक्रमण के शिकार हो चुके थे। कुल मिलाकर देखा जाए तो विदेशों में 92 प्रतिशत नेपाली कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं।
विदेशों में 39,528 नेपाली हुए कोरोना संक्रमित, 266 की मृत्यु
विश्वभर में नेपाल को छोड़कर 42 देशों में 35,916 नेपाली नागरिक कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके हैं जबकि विदेशों में 3 अक्टूबर तक कुल 39,528 नेपाल कोरोना संक्रमण के शिकार हो चुके थे। कुल मिलाकर देखा जाए तो विदेशों में 92 प्रतिशत नेपाली कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं।
गैरआवासीय नेपाली संघ (एनआरएन) ने ये आंकड़े जारी करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण विदेशों में अब तक 18 देशों में 266 नेपालियों की मौत हुयी है। संघ के अन्तर्गत के स्वास्थ्य समिति के संयोजक डाॅ. संजीव सापकोटा के अनुसार इस हफ्ते में दक्षिण अफ्रिका में एक नेपाली नागरिक की कोरोना संक्रमण से मौत हो गयी।
एनआरएन कोभिड-19 उच्चस्तरीय समिति के प्रेस संयोजक चिरन शर्मा के अनुसार, इस सप्ताह में स्पेन, भारत, कतार, कुवैत और सउदी अरब में रह रहे नेपाली में नयाँ कोरोना वाइरस का संक्रमण देखा गया।
यदि नेपाल सहित पूरे विश्व की बात करें तो कोरोना वाइरस के कारण 1,24,098 नेपाली संक्रमित हो चुके हैं। जिसमें से 98,656 संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं।
Previous article
Next article
Leave Comments
एक टिप्पणी भेजें