देश
नेपाल के सप्तरी जिला के कारागार के 332 कैदीबन्दियों में से 6 कैदीबन्दी और 2 पुलिस में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुआ है। निमित्त जेलर संजय राम के अनुसार, शंका होने पर चेक जाँच कराए गए आठों लोागों में कोरोना पाॅजिटिव पाया गया।
कोरोना संक्रमण से सप्तरी कारागार भी न रहा अछूता
सांकेतिक फोटो |
नेपाल के सप्तरी जिला के कारागार के 332 कैदीबन्दियों में से 6 कैदीबन्दी और 2 पुलिस में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुआ है। निमित्त जेलर संजय राम के अनुसार, शंका होने पर चेक जाँच कराए गए आठों लोागों में कोरोना पाॅजिटिव पाया गया।
राजविराज के गजेन्द्रनारायण सिंह अस्पताल में कराए गए परीक्षण में 22, 31, 31, 26 और 56 तथा उम्र का खुलासा नहीं होने वाले एक पुरुष कैदी में कोरोना संक्रमण देखा गया। वहीं जिला पुलिस कार्यालय सप्तरी के पुलिस नायब उपरीक्षक तिलक भारती के अनुसार कारागार सुरक्षा के 2 पुलिस में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुआ है।
कारागार में पाए गए संक्रमितों में 3 कैदी और 3 बन्दी है। ये सभी ‘ए ब्लाक’ में रह रहे थे। महिला समेत तीनों ‘ब्लाक’ वाले कारागार के ‘ए ब्लाक’ में कुल 195 कैदीबन्दी है। इसलिए अब सबों का परीक्षण कराना जरूरी हो गया है।
इस प्रकार सप्तरी में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 863 हो गया है जिसमें से 130 महिला है। अभी तक सप्तरी के 638 लोग ठीक होकर अपने-अपने घर जा चुके हैं।
Previous article
Next article
Leave Comments
एक टिप्पणी भेजें