क्या जानना चाहेंगे ऐसे बल्ब के बारे में जो बिजली कटने पर भी घण्टों जलती रहेगी
ग्रामीण इलाके में आज भी बिजली की समस्या बनी हुयी है। बिजली है भी तो उसका बार-बार कटना, स्वाभाविक सी बात है। ऐसे में यदि आपको कोई ऐसा बल्ब हाथ लग जाए जो बिजली कटने पर भी घण्टों तक रोशनी दें तो आप क्या कहेंगे। यह ऐसा बल्ब है जो आपको इमरजेंसी से निजात दिला सकती है।
बाजार में एक ऐसा बल्ब आया है जो बिजली जाने के बाद भी 4 घण्टे तक बड़े ही आराम से पूरी रोशनी में जलता है। हम जिस बल्ब की बात कर रहे हैं उसका नाम है - Halonix Inverter LED Bulb B22 । यह बल्ब केवल 9 वाॅट पावर लेता है और इस एलईडी बल्ब के अंदर पावर बैकअप के लिए 2600 mAh की बैटरी लगी होती है। इस बलक को एक खास तकनीक के साथ बनाय गया है जो आटोमेटिक चार्ज होती रहेगी। इस बल्ब को चार्ज होने में लगभग 8 से 10 घंटे का समय लगता है।
तो है ना यह एलईडी बल्ब बड़े काम का। इस बल्ब के सहारे आप अंधेरे में रहने से आसानी से बच सकते हैं। और आपका घर रोशनदार बना रहेगा। ऐसे में अब अगर आपके घर पर रात के समय में लाइट चली जाती है तो आप इस Halonix Inverter LED Bulb B22 का सहारा लेकर 4 घंटे तक अंधेरे में रहने से बच सकते हैं।
इस बल्ब की कीमत केवल 398 रूपए रखा गया है। जो अमेजन साइट पर भी आपको मिल जाएगी।
Leave Comments
एक टिप्पणी भेजें