सप्तरी सीडीओ के रसोइया की कोरोना से हुयी मौत - Nai Ummid

सप्तरी सीडीओ के रसोइया की कोरोना से हुयी मौत


सप्तरी में कोरोना संक्रमण से यहां के सीडीओ के रसोइया की गुरूवार सुबह मौत हो गयी। 

जिला प्रशासन कार्यालय में कार्यरत 55 वर्षीय कार्यालय सहयोगी पुरुष में 16 सितंबर को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुआ था। जिसके बाद वह होम आइसोलेसन में रह रहा था। 

जिला प्रशासन कार्यालय के प्रशासकीय अधिकृत आनन्द ठाकुर के अनुसार शुरुआती समय में इन्हें बुखार होने के बाद भी पिछले चार दिन से उनका स्वास्थ्य अवस्था सामान्य था। 

मृतक पुरुष लंबे समय से प्रमुख जिला अधिकारी के निवास पर रसोइया का काम करता इसी के साथ सप्तरी में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 12 हो गया है। 


Previous article
Next article

Leave Comments

एक टिप्पणी भेजें

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads