दुनिया
बता दें कि कि भारत में निर्माण सम्पन्न होने के बाद काफी लंबे समय बाद अपने गंतव्य की ओर पहुंच रही है। शुक्रबार को यानि 18 सितंबर को एक समारोह के बीच जनकपुर में भारत की सरकारी कंपनी कोंकण रेलवेज कार्पोरेशन लिमिटेड नेपाल के रेल विभाग को रेल हस्तान्तरित कर दिया जाएगा। इसके लिए पूरी तैयारी की जा चुकी है। इस रेल सेट के स्वागत के लिए महाप्रबन्धक भट्टराई, भौतिक पूर्वाधार तथा यातायात मन्त्रालय की टीम, रेल विभाग की टीम सभी जनकपुर पहुंच चुकी है।
रेल पहुंची जयनगर अब जनकपुर की बारी
पहले चरण में भारत के बिहार के जयनगर से लेकर नेपाल के जनकपुर के कुर्था तक कुल 35 किलोमीटर रेल संचालन के लिए तैयार रेल सेट बिहार के जयनगर स्थित अपने स्टेशन में 17 सितंबर की शाम अंततः पहुंच ही गयी। और अब इसे 18 सितंबर को रेल विभाग को हस्तान्तरित कर दिया जाएगा।
इस खबर को सुनते ही इस रेल सेट को देखने के लिए लोगों का आना-जाना एकाएक ही बढ़ गया और उनकी खुशी देखते ही बनती थी।
बता दें कि कि भारत में निर्माण सम्पन्न होने के बाद काफी लंबे समय बाद अपने गंतव्य की ओर पहुंच रही है। शुक्रबार को यानि 18 सितंबर को एक समारोह के बीच जनकपुर में भारत की सरकारी कंपनी कोंकण रेलवेज कार्पोरेशन लिमिटेड नेपाल के रेल विभाग को रेल हस्तान्तरित कर दिया जाएगा। इसके लिए पूरी तैयारी की जा चुकी है। इस रेल सेट के स्वागत के लिए महाप्रबन्धक भट्टराई, भौतिक पूर्वाधार तथा यातायात मन्त्रालय की टीम, रेल विभाग की टीम सभी जनकपुर पहुंच चुकी है।
गौरतलब हो कि पहले चरण में भारत के जयनगर से नेपाल के जनकपुर के कुर्था तक कुल 35 किलोमीटर तक यह ट्रेन चलेगी। इसके बाद दूसरे चरण में जनकपुर के कुर्था से भंगहा तक कुल 17 किलोमीटर में लिंक बिछाने समेत भौतिक संरचाना निर्माण का काम युद्धस्तर पर जारी है।
Previous article
Next article
Leave Comments
एक टिप्पणी भेजें