देश
मन्त्री साह के अनुसार, इसके लिए आवश्यक जनशक्ति के साथ ही औजार उपकरणों की व्यवस्था प्रदेश सरकार ने किया।
रौतहट का पीसीआर मशीन आया संचालन में
गौर, रौतहट। विश्वव्यापी रूप में फैले कोरोना महामारी को देखते हुए प्रदेश 2 की सरकार द्वारा पीसीआर टेस्ट के दायरा को बढाने के उद्देश्य से 18 सितंबर को एक समारोह के बीच सामाजिक विकास मन्त्री नवल किशोर साह ने गौर अस्पताल में पीसीआर मशीन का उद्घाटन किया। इसी के साथ गौर अस्पताल रौतहट में पीसीआर मशीन संचालन में आ गया।
मन्त्री साह के अनुसार, इसके लिए आवश्यक जनशक्ति के साथ ही औजार उपकरणों की व्यवस्था प्रदेश सरकार ने किया।
इस विशेष मौके पर भौतिक पूर्वाधार विकास राज्यमन्त्री डिम्पल कुमारी झा, भूमि व्यवस्था कृषि तथा सहकारी मन्त्री योगेन्द्र राय यादव, गौर नगरपालिका के मेयर अजय गुप्ता, प्रमुख जिला अधिकारी इन्द्रदेव यादव समेत कई लोग उपस्थित हुए।
Previous article
Next article
Leave Comments
एक टिप्पणी भेजें