कुल्हाड़ी से प्रहार कर ‘बेटा’ ने की ‘मां’ की हत्या - Nai Ummid

कुल्हाड़ी से प्रहार कर ‘बेटा’ ने की ‘मां’ की हत्या


एक नालायक बेटे ने शराब के नशे में कुल्हाड़ी से मां की हत्या कर दी। यह घटना नेपाल के झापा जिले की है। यहां के कमल गांवपालिका-7 में 13 सितंबर की रात एक बेटे ने अपनी माँ की हत्या कर दी।

बाह्रघरे के नजदीक मुसहर बस्ती के स्थानीय 21 वर्षीय दिनेश ऋषिदेव ने हुए विवाद में कुल्हाड़ी से प्रहार करके अपनी 50 वर्षीया माँ को मार डाला।

इलाका पुलिस कार्यालय दमक के पुलिस नायब उपरीक्षक विजयराज पंडित के अनुसार, शराब सेवन करके आये दिनेश ने माँ के साथ विवाद होने पर माँ पर कुल्हाड़ी से प्रहार किया जिससे माँ की घटनास्थल पर ही जान चली गयी। बेहोशी की हालत में दिनेश ने अपनी माँ पर अंधाधुंध कुल्हाड़ी से प्रहार किया था।

जिसके बाद ग्रामीणों ने नालायक बेटे को नियंत्रण में लेकर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस अभियुक्त को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। 


Previous article
Next article

Leave Comments

एक टिप्पणी भेजें

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads