देश
नेपाल के सिरहा जिले के कारागार में एक ही जगह बंद 59 कैदियों में एक ही बार में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।
नेपाल के सिरहा कारागार के 59 कैदियों को हुआ कोरोना
नेपाल के सिरहा जिले के कारागार में एक ही जगह बंद 59 कैदियों में एक ही बार में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।
कारागार के निमित्त प्रमुख बबिता महतो के अनुसार, सभी संक्रमित पुरूष हैं। कोरोना पुष्टि हुए कैदियों को कारागार के आइसोलेशन में रखा गया है।
बता दें कि सिरहा कारागार के 94 कैदियों में से 80 लोगों का टेस्ट कराया गया था। जिसमें 59 कैदियों में संक्रमण निकला।
जिला स्वास्थ्य कार्यालय सिरहा के अनुसार इस कोरोना परीक्षण रिपोर्ट में कारागार के 59 कैदियों सहित कुल 66 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुयी। इन सबों का परीक्षण धरान सहित बीपी कोइराला स्वास्थ्य विज्ञान प्रतिष्ठान में किया गया था। इस रिपोर्ट के मुताबिक कारागार के सभी चोहर्वा के 59 कैदियों में कोरोना संक्रमण पाया गया।
चोहर्वा स्थित शेरगं नेपाली सेना के 7 जवानों सहित कुल 66 लोगों में संक्रमण देखा गया। संक्रमितों की उम्र 20 वर्ष से लेकर 58 वर्ष तक है।
Previous article
Next article
Leave Comments
एक टिप्पणी भेजें