जनकपुर में एक महिला ने 4 बच्चों को दिया जन्म, माँ की हुयी मौत
जनकपुर में एक महिला ने एक ही बार में 4 बच्चों को जन्म दिया है। धनुषा के विदेह नगरपालिका-7 जोगियारा निवासी 22 वर्षीया अरमाना खातुन ने मंगलवार रात एक ही बार में चार बच्चों को जन्म दी । लेकिन बुधवार दोपहर माँ की मौत हो गयी।
प्रसूति के लिए मंगलवार सुबह जनकपुरधाम स्थित काव्या अस्पताल में दाखिल कराया गया था। स्त्री तथा प्रसुती रोग विशेषज्ञ चिकित्सक सोनिया सिंह ने अरमाना का शल्यक्रिया कर इन बच्चों को बाहर निकाला था। डाॅ. सोनिया सिंह ने एक ही बार में 4 बच्चों को जन्म देने की घटना को ‘दुर्लभ’ बताया है।
अरमाना के इन चार बच्चों में 3 बेटी और एक बेटा है। इन शिशुओं में बेटा का वजन डेढ किलो और बेटियों का वजन सवा एक किलो है।
डाक्टर एस.के. सिंह के अनुसार, इन शिशुओं में से 3 का स्वास्थ्य अवस्था सामान्य है लेकिन एक शिशु की अवस्था अस्थिर है। शिशुओं में श्वास-प्रश्वास में कठिनाई होने की संभावना को लेकर कुछ दिनों तक इन्हें विशेष स्वास्थ्य निगरानी में अस्पताल में रखा जाएगा।
जबकि दूसरी ओर एक ही बार में 4 बच्चों को जन्म देने वाली मां अरमाना की अवस्था गम्भीर हो गयी थी। डा. अजय यादव की निगरानी में वेेन्टिलेटर पर रखकर इनका उपचार किया जा रहा था। लेकिन बुधवार दोपहर माँ की मौत हो गयी।
Leave Comments
एक टिप्पणी भेजें