झटका: आखिर क्यों कोविड-19 वैक्सीन के ट्रायल पर लगी रोक
बता दें कि एस्ट्राजेनेका अमरीकी कंपनी है। और कोरोना वायरस की वैक्सीन की तैयारी करने में जुटी थी। और माना जा रहा था कि कंपनी जल्द कोरोना वायरस की वैक्सीन को तैयार कर लेगी। लेकिन एस्ट्राजेनेका ने अपने अंतिम चरण के वैक्सीन ट्रायल पर पाबंदी लगा दी।
कंपनी ने अपने स्टेटमेंट के जरिए कहा है कि ‘परीक्षण के दौरान एक व्यक्ति बीमार पड़ गया। जिसकी हालत ठीक नहीं है। इसके बाद समीक्षा में यह निष्कर्ष निकला कि परीक्षण को रोक दिया जाए।
इससे वैक्सीन निर्माताओं द्वारा किए जा रहे क्लिनिकल ट्रायल पर भी असर पड़ने की पूरी संभावना है। वैज्ञानिकों की अब कोशिश होगी कि वैक्सीन के उचित प्रभाव को समझें। वैक्सीन के प्रतिकूल प्रभाव के कारण किसी को भी गंभीर बीमारी का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में इसे जांचने के लिए समीक्षा की जरूरत है।
एस्ट्राजेनेका के प्रवक्ता के अनुसार, वैक्सीन के मानक की समीक्षा करने की अनुमति देने के लिए इसके ट्रायल पर रोक लगाई गई है। यह अध्ययन विभिन्न स्थलों पर एस्ट्राजेनेका और यूनिवर्सिटी आफ आक्सफोर्ड के शोधकर्ताओं द्वारा विकसित किए जा रहे कोविड-19 वैक्सीन पर आधारित है। मानकों पर खरा उतरने के बाद ही इस तरह की वैक्सीन को बाजार में लाया जाएगा।
Leave Comments
एक टिप्पणी भेजें